एक मिशन

RVK एक मिशन है बेरोजगारी को  मिटाने का ,
RVK एक लक्ष्य है कामयाब लोग बनाने का ,
RVK एक जुनून है कुछ कर गुजरने का,
RVK एक स्तंभ  है आर्थिक आज़ादी पाने का,


RVK एक ऐसा मिशन है जिस में  सब क़ामयाब हो सकते हैं ।
RVK को वर्त्तमान  और आने वाले सुनहरे भविष्य के लिऐ अपनायें ।
अपने वो दोस्त जिन को आप प्यार करते हैं, उन लोगों  को इस मिशन से जोड़ें और प्रेरित करें की वो इस मिशन को आगे बढ़ायें  । एक - एक ईंट लगती है , तो मकान बनता है और एक -एक उम्मीद जगती है तो मुकाम बनता है । खुशहाल जिंदगी क़ुरबानी से नहीं आती, खुशहाल जिंदगी दूसरों  को खुशहाल बनाने  से आती है।  एक पौंधे को हम जमीन पर रोपते हैं , पानी देते हैं , खाद देते हैं, तब वह बड़ा होता है और फूल खिलते हैं ।  तब हमें  वो ख़ुशी होती है जिस का इजहार  हम शब्दों मे नहीं कर सकते ।  ऐसी खुशी किसी को आबाद करने से मिलती हैं । 
यही इस मिशन का मूल मंत्र है की आप अपने समाज को आर्थिक आज़ादी की ओर ले  चलें  तो आप स्वयं ही आर्थिक आज़ादी पा लेंगे ।

वेद प्रकाश अरोड़ा
RVK